सपाइयों ने बिजली कटौती को लेकर किया धरना प्रदर्शन

वशिष्ठ मौर्य

देवरिया। भीषण गर्मी में विजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी विधानसभा पथरदेवा विवेक सिंह पटेल जिलाधिकारी को दिये धरना प्रदर्शन ज्ञापन के अनुसार 26 सितम्बर को अपने भारी संख्या में साथियों के साथ तरकुलवा बाजार में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के विरूद्व नारा लगाते हुए विद्युत उपकेन्द्र तरकुलवा के मुख्य गेट पर पहुंचकर धरने पर अपने साथियों के साथ शान्तिपूर्वक बैठ गये और शाम तक ज्ञापन देने के बाद अपने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।


सपा नेता डा. विवेक सिंह पटेल विद्युत उपभोक्ताओं के परेशानियों को देखते हुए भीषण विजली कटौती से तंग आकर जिलाधिकारी देवरिया को अपनी मांग पत्र देते हुए विद्युत उपकेन्द्र तरकुलवा पर 26 सितम्बर को धरना प्रदर्शन का चेतावनी दिया और पूर्व

निर्धारित तिथि के अनुसार विवेक सिंह पटेल अपने साथियों के साथ तरकुलवा बाजार में ऊर्जा मंत्री के विरूद्ध नारा लगाते हुए लगभग सुबह दस बजे धरने पर बैठ गये। धीरे-धीरे लोगों का

विशाल धरना कहां मंत्री मरत है, विजली व्यवस्थाध्वम्ना उद्या मंत्री शार्म करो, बिजली का प्रवन्धा करों डा. विवेक सिंह पटेल (समाजाती

आने का सिलसिला जारी रहा और एक धण्टे के बाद पानी भी बरसने लगा फिर भी जनता के सच्चे चौकीदार विवेक सिंह पटेल अपने साथियों के साथ धरने पर पानी के दौरान भी बैठे रहे। 

भीड़ इतनी बढ़ गयी और सभी ने कहा कि विजली कटौती बड़े पैमाने पर हो रही है। सायं पांच बजे विवेक सिंह पटेल ज्ञापन सौपकर अपने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया बीच-बीच में भीषण वर्षा हुई फिर भी विवेक सिंह पटेल धरने पर बैठे रहे। धरने पर विवेक सिंह पटेल के अनुसार मुराद अहमद, राजकिशोर यादव, उदयभान यादव, राणा प्रताप यादव विरेन्द्र यादव, राज कुमार यादव, सागर यादव, मैनुद्दीन अंसारी, रितेश यादव नीरज कुमार, राहुल यादव, भरत यादव, प्रदर्श पियूष यादव, सुमित यादव धीरज हमा यादव यादव, आलम खान, दाउत खान, विरेन्द्र यादव रीना देवी शाहिल सिद्दीकी तालीम अहमद, सुबोध यादव अंगद चौरसिया पूजा चौरसिया, लाल बिहारी चौरसिया गुड्डू यादव, जयराम यादव, अमित यादव इबरार खान, अंशु वर्मा, संतोष गुप्ता, दीपक गुप्ता, अशरफ शाह, जुनैद अंसारी, विशाल कुशवाहा, संदीप यादव, कृष्णा यादव आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ