राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष बने कुलदीप नारायण
प्रमुख संवाददाता
अयोध्या l राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत का राष्ट्रीय जिला स्तरीय चुनाव संघ कार्यालय ऋण मोचन चौराहा अयोध्या धाम में अयोध्या में संपन्न हुआ l विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l जिसमें उपस्थित अभिकर्ता गणों ने कुलदीप नारायण पाण्डेय को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा, आदित्य नारायण ठाकुर को महामंत्री, जयशंकर शुक्ला रामनाथ वर्मा तथा सुभाष दूबे को उपाध्यक्ष l विवेक अग्रवाल कोषाध्यक्ष शीतला गुप्ता, मनोज जयसवाल को संगठन मंत्री l संतोष गुप्ता, विश्वनाथ प्रजापति एवं श्रीराज को मंत्री पद हेतु चुना गया l सभी सदस्यों ने संगठन के नियमों को ध्यान रखते हुए संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात स्वीकार किया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें