दशरथ महल में छाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास

आचार्य स्कंददास मौर्य

अयोध्या धाम । विंदु संप्रदाय की आचार्य पीठ चक्रवर्ती महाराज श्री दशरथ जी का राजमहल बड़ा स्थान में गौ, संत, परमार्थ सेवी श्रीमहंत बिंदु गद्याचार्य स्वामी श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता एवं पावन सानिध्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण लीला मंडली के कलाकारों द्वारा मनमोहक श्री कृष्ण जन्म की लीला का भव्य मंचन किया गया। कारागार में प्रगट हुए भगवान श्री कृष्ण को वासुदेव जी द्वारा जमुना पार कर नंद बाबा के घर पहुंचाने की दिव्य झांकी भक्तो के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीला मंचन का दर्शन करने भक्तो की भीड़ दशरथ महल में जमा रही। मंदिर में 12 बजतेही घंटा, घड़ियाल, ढोल, मजीरा, नगाड़ा बजने लगा, शंख ध्वनि होने लगी। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की., हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, की जयघोष से संपूर्ण दशरथ महल मंदिर प्रांगण गूंज उठा। भगवान की आरती उपरांत भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में सखियों द्वारा बधाई गीतों पर झूम झूम कर नृत्य किया जाने लगा बिंदुगद्याचार्य स्वामी श्री देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी महाराज द्वारा संतो, नार्टको, सखियों को द्रव्य न्योछावर किया जाने लगा इस प्रकार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।इस पुनीत अवसर पर मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु श्री राम भूषण दास जी महाराज, पंडित श्री विष्णु प्रसाद नायक शास्त्री जी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ