किसान यूनियन नेताओं ने समूह की महिलाओं के साथ की अभद्रता


लखनऊ। विकासखंड माल की ग्राम पंचायत हसनपुर के मजरे घुंघचेला में स्वयं सहायता समूह की संकुल अध्यक्ष मीणा महिलाओं की बैठक कर रही थी इसी दौरान वहां पूनम सिंह रेखा यादव और सोनी ने वहां पहुंचकर समूह के रजिस्टर चेक करने लगी और गलत तरीके से वीडियो भी बनाने लगी जिस पर वहां मौजूद समूह की महिलाओं ने आपत्ति दर्ज की और मना किया इसके बाद उन्होंने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान को बुला लिया उनके साथ दर्जन भर साथी नेता भी पहुंच गए जिसे समूह की महिलाओं की आपस में कहा सुनी होने लगी और उन्हीं के सामने एक महिला ने मीना और एक अन्य महिला के साथ मारपीट की । 
मीना और समूह की अन्य महिलाओं ने माल थाने में लिखित तहरीर दी है जिसमें उन्होंने मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

टिप्पणियाँ