नशा मुक्ति का अभियान सफल तभी होगा जब स्वयं में सुधार करे - डॉ सुधीर श्रीवास्तव

माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ ने लिया नशा मुक्ति का शपथ

बलराम मौर्या

अयोध्या नशा मुक्ति  वह प्रक्रिया है जिसमें किसी व्यक्ति को नशे की लत के एक दौर के बाद स्वस्थ होने की स्थिति में वापस लाया जाता है उक्त बाते माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर श्रीवास्तव  ने कहा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप  जनपद के प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान आज चलाया गया शासन के निर्देश के तहत माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय भसड़ा टांडा अंबेडकरनगर में  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में नशा मुक्ति, नारी शिक्षा तथा नैतिक विकास पर जागरूकता कार्यक्रम पर शपथ ग्रहण किया गया शपथ ग्रहण कराने में प्राचार्य डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ  अभिषेक पाण्डेय ने समस्त स्टाफ़ के साथ छात्र - छात्राओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए शपथ ली गई शपथ ग्रहण के उपरांत प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है लेकिन जब तक हम सभी अपने आप में सुधार नही करेगे तब तक नशा मुक्ति का अभियान सफल नहीं हो सकता है l इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, बी0एड्0 विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार , मुख्य नियंता डॉ0सुशील कुमार , डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव , डॉ0 अमित कुमार शर्मा डॉ0रामकुमार ,  मालती ,  आशा मौर्या , सुश्री एकता सिंह , श्री राम जी प्रजापति, राहुल वर्मा, अभिषेक कुमार पांडेय , डॉ0 अभिषेक राजभर,  ममता , अंशिका रानी ,सुश्री लक्ष्मी, अर्जुन कुमार,  रवि कुमार , इंद्रेश कुमार, श्रीमती निधि सिंह ,डॉ0 मीना गुप्ता, डॉ0पवनेश कुमार, डॉ0 संतोष कुमार सिंह, डॉ0 चंद्रलेखा तिवारी, डॉ0वंदना मिश्रा डॉ0संध्या मिश्रा, डॉ0 कृष्ण कुमार,  ब्रह्मदेव निषाद , संदीप कुमार सूरज,  रूपा,  रमेश कुमार यादव , शिवपूजन ,  ज्ञानमती,  सुमित्रा देवी के अलावा महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ