कुलाधिपति और कुलपति द्वारा हमारे बच्चो को गोल्ड मेडल मिलना शिक्षको के लिए गौरव की बात - तारा देवी प्रबंधक
माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कालेज भसडा टांडा अंबेडकरनगर के शालू वर्मा और निलेश पांडेय को मिलेगा गोल्ड मेडल
बलराम मौर्य
अयोध्या। सपने वही देखते है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नही होता बस हौसलों से उड़ान होती है। उक्त पंक्तियाँ किसी कवि ने मेहनतकश लोगों के लिए कही है।
माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कालेज भसडा टांडा अंबेडकरनगर मे अध्ययन करने वाले छात्र व छात्रा ने अपने गुरू और अपनी मेहनत से महाविद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। बताते चले कि मां तिलेसरा देवी पी0जी0काॅलेज से नीलेश पांडेय (बी0एड्0 द्वितीय वर्ष सर्वाधिक अंक सैद्धांतिक 764/800, प्रायोगिक 396/400) कुलपति स्वर्ण पदक हेतु लिस्ट में शामिल क्रमांक संख्या 14 पर नीलेश पाण्डेय को शामिल किया गया है व शालू वर्मा एम0ए0 संस्कृत (सर्वाधिक अंक 1799/1900) ने विश्वविद्यालयीय परीक्षा वर्ष 2024 में प्राप्त किया है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक हेतु लिस्ट में शामिल नाम क्रमांक संख्या 03 में है। जिसके कारण इन दोनों लोगों को डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के 29वें दीक्षांत समारोह में क्रमशः कुलपति एवं कुलाधिपति जी द्वारा स्वर्ण पदक ( गोल्ड मेडल) प्रदान किया जाएगा।
माँ तिलेसरा पी0जी0 कालेज के प्रबंधक तारा देवी ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के दो छात्रों का चयन कुलाधिपति और कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल मिलना हमारे शिक्षको के लिए बड़े ही सम्मान की बात है ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस महाविद्यालय के लिए इतनी बड़ी उपलब्धि मिलना अभिभावको के लिए भी अपने बच्चो के लिए गर्व की बात है।
महाविद्यालय परिवार आप लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से महाविद्यालय में शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चो को पढाने के प्रति गंभीरता है इसी का परिणाम दो बच्चो का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। आने वाले दिनों में गोल्ड मेडल पाने वालों की संख्या में वृद्धि होंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें