अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें दिलाई आजादी - आशुतोष सिंह

श्री रामलाल संत राम इंटर कालेज दिलासीगंज अयोध्या में धूम धाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस 


बलराम मौर्य

दिलासीगंज अयोध्या l श्री रामलाल संत राम इंटर कालेज दिलासीगंज अयोध्या में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस l 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने झंडा रोहण l झण्डा रोहण के उपरांत राष्टगान किया करने के साथ पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम वर्मा , प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह जी ने माँ स्वस्स्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया l उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो स्वतंत्रता और एकता का जश्न मनाता है । स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों पर चिंतन करने और राष्ट्र को नया आकार देने वाले मूल्यों की सराहना करने का समय है। समारोहों, प्रतीकों और प्रतिबिंब के माध्यम से, स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्र की ताकत और लचीलेपन की याद दिलाता है l प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने कहा कि हम 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया l आजादी को मिले 78 साल हो गए लेकिन अभी तक देश में समानता , एकता, अखण्डता, बंधुता देशप्रेम, छुआ छुत जात पात से मुक्त सही रूप में नही हो पाया है l हम सभी को देश के अमर शहीदों ने बताये हुए रास्ते पर चलकर ही देश के लिए कुछ किया जा सकता है l विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत, प्रहसन, स्वागत गीत , डांस के माध्यम से आसमा,नित्या, रुकसार , प्रतिमा, मोनिका, ख़ुशी चौहान, रोशनी मौर्य, राग़नी, दिव्या, सिद्धांत, प्रखर, हर्षिता, निधि, शीतल कविता, आदिति, महिमा, कौशल, काजल, प्रवेश, उत्कर्ष, रौनक, सोनम, सुषमा रिचा, सुनैना, सविता, स्वाति ,लक्ष्मी, आरिका, फ़ैसल, आरती, राज यादव, क्षमा दूबे, स्मिता, नैना यादव, शिवा, अंश, अंशिका, आयुषी, अमन कुमार, मुस्कान बानो, शिखा, पायल सहित कई अन्य छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी l इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम वर्मा जी , प्रधानाचार्य आशुतोस सिंह जी , अखिलेश मौर्य , अध्यापक हरिभान यादव , अजय तिवारी , मनोज , राम जियावन , सुनील सिंह , जन्ती वर्मा , रमेश उपाध्याय, तीर्थराज सिंह , सुरजीत सिंह , देवकीनंदन , शैलेन्द्र तिवारी, दुर्गा प्रसाद , ,मुन्ना चौहान , अर्चना सिंह,सरोज मौर्य , देवमती , रितिका , आरती l कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार मौर्य ने किया और अंत में प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह जी ने आये हुए सभी शिक्षकों, अथितियों के साथ अभिभावकों / बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया l

टिप्पणियाँ