मनोरम अमृत सरोवर बना खूबसूरती का मिशाल ग्राम प्रधान ने किया झंडा रोहण
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया मनोरम अमृत सरोवर बना खूबसूरती का मिशाल ग्राम प्रधान ने किया झंडा रोहण जनपद देवरिया के विकास खण्ड देसही देवरिया के ग्राम सभा बरवा मीर छापर की खूबसूरती देखते बनी इस अवसर पर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान श्रीमती बंदना कुशवाहा व उनके पति डॉ विष्णु कुशवाहा जी के नेतृत्व में सुबह-सुबह रैली निकल गई हर घर तिरंगा के तहत रैली निकाली गई वह आजादी के संदेश को घर-घर वह जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया
ग्राम सभा में स्थित सुंदर अमृत सरोवर जिसके प्रधान श्रीमती वंदना कुशवाहा जी के द्वारा अथक बहुत ही सुंदर वह आत्म आत्मधुनिक तरीके से बनवाया वह सजाया गया है देखने में बहुत ही मनमोहक लग रहा है जो पूरे जिले में खूबसूरती की मिसाल पेश कर रहा है दूरदराज से आए मेहमानों ने भी उनकी बहुत ही तारीफ वह सराहनी की अमृत सरोवर के किनारे लगे पेड़ पौधों की एक खूब से खूबसूरती का और ऑक्सीजन का बहुत ही मिसाल पेश किया है वहीं पर बैच बैठने के लिए हर जगह उपलब्ध है जो दूर दराज और गांव के बच्चे बूढ़े बुजुर्ग जाकर आराम करते हैं और खूबसूरती का आनंद लेते हैं इस मनमोहक अमृत सरोवर का कोई बात ही नहीं है मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती वंदना कुशवाहा जी ने कहा कि देश के विकास का रास्ता गांव से ही होकर गुजरता है हमें बस ईमानदारी वह लगन से चाहिए रैली के समाप्ति के पश्चात झंडा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में नारे लगाए गए वह माल्यार्पण कर किया गया भारत माता की जय वीर जवान। सपूतों की गूंज रहे थे इस शुभ अवसर पर ब्लॉक अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव सचिव रघुनाथ बाजपेई व उमेश गुप्ता। ग्राम सभा के क्षेत्र से आए प्रधान पति डॉक्टर विष्णु कुशवाहा संजय पूर्णावासी भुवाला अग्रसेन बबलू मदन प्रभु नाथ विजय भोला रामनरेश सुनीता डॉक्टर हृदयानंद अनिल सागर आदि लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें