पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की हुई नियुक्ति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण के तहत, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग में नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग अधिनियम, 1996 और उसके संशोधन अधिनियम, 2007 एवं 2014 के अंतर्गत राज्यपाल ने विभिन्न व्यक्तियों को आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के रूप में नामित किया है। यह नियुक्तियां कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेंगी।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सभी नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी अपने अनुभव और ज्ञान से आयोग के कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएंगे और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे। उनके नेतृत्व में आयोग प्रदेश के पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राजेश वर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका पता बी-1/108, सैक्टर-के, अलीगंज, लखनऊ है।
सोहन लाल श्रीमाली और सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। सोहन लाल का पता बंगाली चौराहा, विन्ध्याचल, मीरजापुर है, जबकि सूर्य प्रकाश पाल का पता 35, आदर्श कॉलोनी, सिविल लाइन्स, रामपुर है।
आयोग के सदस्यों के रूप में सत्येन्द्र कुमार बारी (गंगाधर पुरम कॉलोनी, ग्राम सभा कबीरपुर, थाना दीनदयाल नगर, चन्दौली), मेलाराम पवार (ग्राम व पोस्ट जनघेडा, समसपुर, सहारनपुर) वासुदेव मौर्य (ग्राम हैबतपर, थाना अयोध्या, अयोध्या), फुल बदन कुशवाहा (ग्राम बरवा, महादेवा, पोस्ट परसौनी, कुशीनगर), विनोद यादव (ग्राम मुरादपुर, पोस्ट गोठा बाजार, दोहरीघाट, मऊ), शिव मंगल बियार (ग्रामसभा रघुनाथपुर, थाना बाबुरी, चन्दौली), अशोक सिंह (201, सुदर्शन हाउसिंग सोसायटी, विनायकपुर, कानपुर), चिरंजीवी चौरसिया (179, दीवान बाजार, गोरखपुर) कुलदीप विश्वकर्मा* (305, श्री हरि टॉवर, पी.पी.मिशन कम्पाउण्ड, ग्वालियर रोड, झॉसी), लक्ष्मण सिंह (विधानसभा मार्ग, लखनऊ), डॉ० मुरहू राजभर (ग्राम व पोस्ट सुरहुपुर, तहसील जमनिया, गाजीपुर), घनश्याम चौहान (जवाहर नगर, कादीपुर, सुल्तानपुर), आर.डी. सिंह (ग्राम चेचुवापार, पोस्ट सिधौली, गोरखपुर), जनार्दन गुप्ता (ग्राम पिपरामुण्डेरी, विशुनपुर, भैजौली, महराजगंज), बाबा बालक (ग्राम व पोस्ट मसमरिया, जालौन) रमेश कश्यप (पोस्ट पवतीकलां, थाना कैराना, शामली), प्रमोद सैनी (पोस्ट पवतीकलां, थाना कैराना, शामली), करूणा शंकर पटेल (मो. शंकरगंज, बिसुवां, सीतापुर), रवीन्द्र मणि (ग्राम पिड़ी, पोस्ट बारीपुर, थाना सिकरीगंज, तहसील खजनी, गोरखपुर), रामशंकर साहू (ए-344, कल्पना इस्टेट (साहू कॉलोनी), कल्ली पश्चिम, रायबरेली रोड, लखनऊ), विनोद सिंह (सी-802, बहुखण्डी, डालीबाग मंत्री आवास, लखनऊ), महेन्द्र सिंह राणा (ग्राम व पोस्ट ढोलना, थाना ढोलना, कासगंज), कु. ऋचा राजपूत (डी-31 डब्लू-2, जूही कलन्द, बर्रा, कानपुर) तथा राम कृष्ण सिंह पटेल (ग्राम गढ्या लोनीपार, पोस्ट नारीबारी, प्रयागराज) को नामित किया गया है।
इन सभी नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को उनके कार्यकाल के दौरान मानदेय, भत्ते और अन्य सुविधाएं नियमानुसार प्रदान की जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें