काकोरी ट्रेन एक्शन डे भारत देश के शौर्य एवं स्वाभिमान का प्रतीक – दिनेश कुमार तिवारी
बलराम मौर्या
अयोध्या l कम्पोज़िट विद्यालय राम दत्तपुर अटरावाँ ,पूरा अयोध्या में काकोरी ट्रेन एक्शन डे धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ राजेश यादव एआरपी ममता श्रीवास्तव प्र0 अ0 ,दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 , विमला वर्मा ,उदिता वर्मा ,वंदना यादव ,सहायक अध्यापिकाएं व बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी स्वo राम लखन चौहान की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया तथाअमर शहीदों के बलिदान को याद कर नमन किया गया| तत्पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी | दिनेश कुमार तिवारी ने गावँ के मुहल्लों में रैली को रोककर अभिभावकों को बताया की 9 अगस्त 1925 को काकोरी एक्शन कर वीरों ने गोरों की नींद उड़ाई थी | भड़क उठी थी आग देश में नई क्रांति आई थी| सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर आज के इस शौर्य एवं स्वाभिमान दिवस को जिसे काकोरी एक्शन डे के रूप में मनाया जा रहा है |9 अगस्त 1925 को हिंदुस्तान रिपब्लिक एशोसिएशन के 10 अमर सपूतों ने जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल ,चंद्रशेखर आज़ाद ,अशफाकुल्ला खां ,ठाकुर रोशन सिंह ,राजेंद्र लाहिड़ी मुरारीलाल ,वनवारी लाल ,सचींद्र बख्भी ,केशव चक्रवर्ती एवं मुकुन्दीलाल शामिल थे| सबने मिलकर सहारनपुर लखनऊ 8डाउन ट्रेन को काकोरी के पास सरकारी खजाना लूट लिया था जिसमें से राम प्रसाद विस्मिल को गोरखपुर जेल ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद की नैनी जेल अशफाक उल्ला को फैजाबाद ( अयोध्या ) जेल व राजेंद्र लाहिड़ी को गोंडा जेल में फांसी दी गयी ,यह काकोरी एक्शन पैसों के लिए किया गया था जिससे भारत को आज़ाद कराने के लिए हथियार खरीदना था | आज़ादी एक ऐसा शब्द है जो प्रत्येक भारतवासी की रगों में दौड़ता था ,स्वतंत्रता हर भारत वासी का जन्म सिद्ध अधिकार है तथा विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता ,पेंटिंग ,सुलेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें प्रथम स्थान गरिमा द्वितीय सिमरन मौर्य तृतीय स्थान सृष्टि को मिला जिसे प्रधानाध्यापक ममता श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया| l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें