नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक,,,
बकाया वेतन पीएफ एव कुशल श्रमिकों का बड़ा हुआ वेतन जैसी समस्याओं को सुना-कार्यवाहक अध्यक्ष
राकेश मिश्रा
लखनऊ नगर निगम के कमरा नंबर 15 में नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक जिसमें काफी संख्या में आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मचारी एव ड्राइवर मौजूद रहे नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील तिवारी, अटल वाल्मीकि महामंत्री, रामकुमार बागी ,राकेश कोतवाल संगठन मंत्री,चौधरी महेश वाल्मीकि अध्यक्ष,कुंन्ल चौधरी विधि सलाहकार,एव, जय वर्मा उर्फ दीपू,सुभाष गुप्ता,महेंद्र शर्मा,अमित दिक्षित, रामकुमार उपअध्यक्ष बागी मनोज मौर्य,मो निसार खान रोहित सर्वेश एव काफी संख्या में मौजूद लोगो के साथ हुई बैठक बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी को सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी श्रमिक और ड्राइवर ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराया जैसे बकाया वेतन पीएफ एव कुशल श्रमिकों का बड़ा हुआ वेतन जैसी समस्याओं को अवगत कराया वही सुनील कुमार तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी श्रमिक एवं ड्राइवर की लड़ाई के लिए सदैव तैयार रहते हैं और तैयार रहूंगा आउटसोर्सिंग कर्मचारी श्रमिकों को कोई भी समस्या हो उसके साथ हर पल मौजूद रहूंगा क्योंकि श्रमिक समाज एक जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करता है और इतनी सैलरी भी नहीं मिलती है कि वह अपने घर का खर्चा सही से चला सके लेकिन जो भी सैलरी पर है काम करते हैं टाइम पर मिल जाना चाहिए सुनील कुमार तिवारी नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष होने के नाते हम उनके साथ दुख सुख में तैयार रहूंग और इन लोग की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य भी करूंगा अंत में सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया..!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें