स्कॉउट गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में देश प्रेम और अनुशासन का करता विकास - अखिलेश मौर्य

नंदकिशोर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गाइड कब बुलबुल के तीन दिवसिय प्रशिक्षण का आज हुआ समापन

बलराम मौर्य

मया बाजार,अयोध्या l भारत स्कॉउट गाइड का प्रशिक्षण को प्राप्त करने बाद एक बालक अपने जीवन में हमेशा किसी भी  परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होता है l उक्त बातें  रामलाल संतराम  इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता अखिलेश कुमार मौर्य ने  नंदकिशोर सिंह मेमोरियल  पब्लिक स्कूल सिलोनी मया में आज चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कब बुलबुल के आज समापन के अवसर पर कहा   l श्री मौर्य ने कहा कि जिस तरह से एक स्काउट और गाइड प्रशिक्षण में स्काउट मास्टर बच्चों के अंदर अनुशासन, देश प्रेम, आदर के साथ अपने जीवन को किस तरह से कम संसाधनों में समायोजित करता है वह उसके जीवन के प्रत्येक पड़ाव में काम आता है l कार्यक्रम की शुरुआत  माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया l तत्पश्चात विद्यालय के  प्रधानाचार्य श्री आदर्श कुमार सिंह ने मुख्य अतिथी के साथ सभी को बैच लगाकर और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलाल संतराम इंटर कॉलेज दिलासीगंज के जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री अखिलेश मौर्या जी   ने मुख्य अतिथि  के रूप में की l  अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य एवं तहसील संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री आदर्श कुमार सिंह , स्काउट मास्टर जितेंद्र कुमार यादव , अध्यापक गण संदीप, हरीश , गाइड कैप्टन के रूप में मुक्ता गुप्ता मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ