नव साहित्य संगम संस्था की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

पण्डित बेअदब लखनवी

लखनऊ नव साहित्य संगम हैदरगढ़, बाराबंकी से जुड़ी हुई वरिष्ठ कवयित्री  डॉ कुसुम चौधरी द्वारा विकास खण्ड - त्रिवेदीगंज अन्तर्गत ग्राम-शिवनाम स्थित अत्यन्त प्राचीन सोमेश्वर नाथ शिव मंदिर मे भगवान शिव एवं माता पार्वती का भव्य एवं दिव्य रूद्राभिषेक पूजन, यज्ञ हवन के पश्चात पंच गोस्वामियों, पंच कन्याओं सहित एकादश ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। 

आयोजक डॉ कुसुम द्वारा सभी को उचित दक्षिणा प्रदान किया गया। सायंकालीन बेला में योगिनी देवी मंदिर प्रांगण मे एक विराट काव्य संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि दादा श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी "प्रलयंकर" व संचालन कुंवर आनन्द श्रीवास्तव ने किया। 

इस काव्य संध्या मे वरिष्ठ साहित्यकार दादा श्री भवानी  प्रसाद तिवारी "कमल", सत्यदेव "अज्ञ", लखनऊ से पधारे कवि श्रेष्ठ कुँवर आनन्द श्रीवास्तव, नीतू आनन्द श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, श्रीमती कुसुम चौधरी समेत अन्य कई रचनाकारों ने काव्यपाठ किया।


टिप्पणियाँ