तरकुलवा विकासखंड के सभागार में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया तरकुलवा विकासखंड के सभागार में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन विकासखंड तरकुलवा के सभागार में कृषि विभाग द्वारा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम की एकदिवसीय प्रशिक्षण गोष्टी का आयोजन किया गया जिसका संचालन सहायक विकास अधिकारी कृषि मदन यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम के सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता द्वारा माला अर्पण से प्रारंभ किया गया जिले से आए हुए अप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य द्वारा किसानों को संबोधित किया गया आपको बताते चलें कि भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार मौर्य द्वारा भूमि एवं जल संरक्षण के विषय में बताया गया कृषि वैज्ञानिक फूलचंद निषाद और अजीत सिंह द्वारा किसानों को संबोधित किया गया वीरेंद्र कुमार द्विवेदी B T M द्वारा किसानों को मिली टस के साथ सामूहिक जानकारी दिया गया वहीं कृषि विभाग तरकुलवा के कर्मी रामनरायन हरकेश सिंह संजय यादव किताबुद्दीन अंसारी तकनीकी सहायक समीउल्लाह रमेश मिश्रा एटीएम नंदू लाल एटीएम प्रमोद कुमार चौधरी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें