बीर सपूतों के बलिदान से मिली है देश की स्वतंत्रता - शुभम प्रताप सिंह
गुरूकुल साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में धूम धाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
बलराम मौर्या
मयाबाजार अयोध्या l गुरूकुल साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुवात झण्डा रोहण के साथ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ अमर शहीदों के जयकारे लगाये गये l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना महाराजगंज के थाना अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह और प्रबंधक श्री सालिक राम सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वालित कर पुष्प अर्पित किया गया l मुख्य अतिथि थाना महाराजगंज के थाना अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के लिए मर मिटने वाले बीर सपूतों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपना बलिदान देकर आजादी दिलाई l इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। हमें उनके त्याग और बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। आज हमारा देश विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हमें अभी भी बहुत कुछ करना है। हमें अपने देश को और भी मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा साथ ही बीर सपूतों के बलिदान से जो देश की स्वतंत्रता मिली है l उन बीर सपूतों के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची आजादी होगी l 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष सिंह शिवम, भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता, शत्रोहन मोदनवाल, राम सागर गुप्ता प्रधान कनकपुर मौजूद रहे l इस अवसर पर प्रबंधक श्री सालिक राम सिंह , प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह , अध्यापक किशन सिंह , प्रभाकर द्विवेदी, उमेश पाल , रामविलास गुप्ता , सुरेंद्र अजीत यादव , लवकुश प्रजापति , सुदर्शन पाल , प्रेम नाथ पाण्डेय, अनिल तिवारी, शशिलता विश्वकर्मा, सरिता तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे l 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बच्चो द्वारा बंदना, लोक गीत , देश भक्ति गीत, नाटक, प्रहसन भी प्रस्तुत किया अन्त में प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों को धन्यबाद ज्ञापित किया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें