आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन समय से भुगतान न होने पर ठेकेदार पर होगी कार्रवाई दिया नगर आयुक्त ने आश्वासन




लखनऊ नगर निगम पेंशनर एवं आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में। 
नगर आयुक्त, लेखाधिकारी, नगर निगम, लखनऊ एवं लखनऊ कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के बीच पेंशन से सम्बन्धित वार्ता हुयी, जिसमें कि लेखाधिकारी  द्वारा त्वरित पेंशन समस्या निस्तारण कर पेंशन भेजे जाने का आदेश दिया एवं नगर आयुक्त से वार्ता उपरान्त उन्होंने भी आउट सोसिंग कर्मचारियों, ड्राइवरों की समस्याओं का निदान किये जाने का आश्वासन दिया एवं नगर आयुक्त ने कहा कि जो भी ठेकेदार ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0, वेतन का समय से भुगतान नहीं कर रहा है, उनकी लिस्ट उपलब्ध होने पर उन पर भी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, संरक्षक नगर निगम कर्मचारी यूनियन; ओए0पी0 उपरेती, अध्यक्ष; सारथी सुनील, कार्यवाहक अध्यक्ष; जगदीश 'अटल', महामंत्री; राम कुमार 'बागी', उपाध्यक्ष; राकेश कोतवाल, संगठन मंत्री; श्याम लाल धानुक, अध्यक्ष, शिशगोमती; महेश कुमार वाल्मीकि, अध्यक्ष, ट्रांसगोमती; सुरेश कुमार अग्रवाल, उमाशंकर गुप्ता, कमल किशोर, सुभाष, महेन्द्र सिंह, हा कुमार दीक्षित, सन्दीप पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ