78 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर बच्चों को पाठ्य वितरित कर बांटी खुशियां


बलराम मौर्या

महबूबगंज अयोध्या । 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर सामाजिक कार्यकर्ता  गीता देवी द्वारा प्राथामिक विद्यालय व उच्च प्राथामिक विद्यालय लालपुर बारा में बच्चों के लिए पाठ्य सामाग्री वितरित की गई जिसमें बैंग, कापी , पेन  व पेसिंल 165 बच्चों को वितरण किया गया साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं को बुके व अंग वस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किया गया। विद्यालय में कार्यरत रसोइया को साड़ी भेट कर सम्मान किया गया। श्रीमती गीता देवी मूलतः लालपुर की निवासी थी। उन्होने अपना अध्ययन वर्ष 1970 में शिक्षा ग्रहण किया तत्पश्चात विवाहोपरान्त सरोजनी नगर लखनऊ में स्थाई निवास हो गया बचपन से ही गांव के सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी विशेष रूचि रहती थी। ऐसे ही लोगो के मदद करने में समय व्यतीत करती थी। श्रीमती गीता देवी के पति उमाशंकर गौड़ पुत्र मुकेश कुमार , महेश कुमार, पुत्री अपेक्षा, पूनम रंजना, बहु , पोती शगुन , अराध्या , पोता ईशान्त अभिराज सिंह गौड़ नाती हृदयांश के साथ अपने पैत्रृक निवास लालपुर में आकर छोटे- छोटे बच्चो के साथ खुशिया बांटी। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गीता देवी ने बैंग व पाठ्य सामग्री के साथ समस्त स्टाफ को भी सम्मानित किया उन्होंने बताया कि यह उनका सपना था कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो उसके मदद के  लिए हमेशा तैयार रहती हूँ इसकी शुरूआत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उन्होने कर दी।

टिप्पणियाँ