नेपाल में हुआ डॉ. अशोक आज़ाद का नेपाल साहित्य रत्न सम्मान
आदि कवि भानु भक्त जन्म स्थल विकास समिति डूमरी पोखरा और नेपाल चारु साहित्य प्रतिष्ठान द्वारा नेपाली भाषा में रामायण लिखने वाले आदि कवि भानु भक्त की जयंती पर उनके जन्म स्थल डूमरी जिला पोखरा में केंद्रीय नेपाल सरकार के सह आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
समारोह में भोपाल के कवि डॉ. अशोक आज़ाद का सम्मान किया गया।
समारोह में विकास समिति के कार्यकारी निर्देशक शंकर राणा भाट, चारु साहित्य प्रतिष्ठान की अध्यक्ष डॉ. देवी पंथी, प्रमुख सलाहकार घनश्याम नौपने ग्वालियर के वरिष्ठ साहित्यकार अमित चितवन सागर की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. लीना सिंह परिहार नेपाली कवि आकाश अधिकारी, दिवाकर भट्टाचार्य, और स्थानीय कवियों के साथ अन्य देशों के साहित्यकारों की मौजूदगी रही। सुरेन्द्र मेहरा, भोपाल, मध्य प्रदेश.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें