गौतम बुद्ध पार्क का नाम बदलने पर कुशवाहा महासभा ने जताया रोष

विशेष संवाददाता

लखनऊ । अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा व लखनऊ इकाई के अध्यक्ष मूलचन्द्र मौर्य, महामंत्री आनंद मौर्य व लखनऊ की समितियों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में डालीगंज स्थित बुद्धा पार्क में शुक्रवार को तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष एकत्र होकर पार्क का 'गौतम बुद्ध पार्क" नाम बदलकर हैप्पीनेस पार्क किये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने कहा कि 1977 में निर्मित गौतम बुद्ध पार्क  को हैप्पीनेस पार्क का नाम देकर निजी कम्पनी को दे दिया गया आैर एक पार्क के दो नाम कैसे संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मौर्य व कुशवाह व शाक्य समाज के महापुरुषों व समाज के  शुरू से ही उपेक्षा करती चली आ रही है। जबकि समाज हमेशा भाजपा सरकार को बनाने में हमेशा साथ रही है लेकिन सरकार ने कभी समाज के लोगों को सम्मान नहीं दिया। भाजपा सरकार व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की मनमानी के चलते  तथागत बुद्ध एवं बौद्ध धम्म मतावलंबियों को अपमानित एवं उनकी धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है जबकि समाज के प्रति कुठाराघात है।

महासभा के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि यदि शीघ्र हैप्पीनेस पार्क का नाम बदलकर पुन: गौतम बुद्ध पार्क नहीं किया गया तो प्रदेश भर के मुख्यालयों पर महासभा की जिला इकाई प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के बांकेलाल मौर्य, मधुसूदन कुशवाहा, राम आशीष मौर्य, राम कुमार मौर्य, मुलायम सिंह कुशवाहा, लल्लाजी मौर्य के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ