लंबी वार्ता के बाद भाकियू ने अधिकारियों के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना किया समाप्त
रवि मौर्य
अयोध्या। किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील परिसर में चलाए जा रहे हैं अनिश्चितकालीन धरने के 10वें दिन उप जिलाधिकारी बीकापुर की अध्यक्षता में समस्याओं से संबंधित अधिकारियों व भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ हुई लंबी वार्ता के बाद भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास करते हुए अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया गया।
ज्ञातव्य है कि दो दर्जन किसानो की समस्याओं को लेकर विगत बाइस जून से शहीद स्मारक तहसील परिवार में भारतीय किसान यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा था, धरने के आठवें दिन भी दो चक्र वार्ता हुई थी परंतु वार्ता विफल हो गई थी और आंदोलन जारी रखा गया था अनिश्चितकालीन धरने के 10वें दिन उप जिला अधिकारी बीकापुर की अध्यक्षता में समस्याओं से संबंधित अधिकारियों तथा भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के बीच तहसील के सभा कक्ष में चली दो घंटा वार्ता के बाद कुछ समस्याओं के समाधान होने तथा शेष समस्याओं के समाधान करने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया, गेहूं बीज की सब्सिडी अभिलंब खाते में भिजवाने, ग्राम भीखी सराय में राजकुमारी पत्नी श्री श्याम का बिल समाप्त करने तथा प्रतिदिन बीस घंटा विद्युत आपूर्ति करने और ग्राम दौदहा के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि अभिलंब करने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिया तथा छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया, नाली चक मार्गो की पैमाइश करके खाली करने का निर्देश तहसीलदार बीकापुर को दिया नगर पंचायत बीकापुर की आरओ मशीन ठीक करने की बात पर नगर पंचायत ईओ ने कहां की लगभग आरओ ठीक हो गए हैं तहसील और बिलारी का आरोप बहुत जल्द ठीक हो जाएगा ज्ञापन की चौबीस समस्याओं पर समाधान के निर्देश दिए गए ग्राम कल्याण छितौना, तारापुर, बरेहटा के चक्र मार्गों की पैमाइश लेखपाल द्वारा कर दी गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि अधिकारियों पर विश्वास करके धरना समाप्त कर रहे हैं यदि अधिकारियों द्वारा गद्दारी की जाएगी तो भविष्य मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
वार्ता में उप जिला अधिकारी के अलावा तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार, सप्लाई इंस्पेक्टर ,खंड विकास अधिकारी ,अवरअभियंता बिजली, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, तथा कई राजस्व निरीक्षक व लेखपाल तथा किसानो की तरफ से भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ,देवी प्रसाद वर्मा, मस्तराम वर्मा तुलसीराम गोस्वामी मंसाराम वर्मा, गब्बर गोस्वामी, संतोष वर्मा, बुद्धि राम मौर्य, जय लाल चौधरी, काली प्रसाद मौर्य, पारसनाथ वर्मा,मोहम्मद असलम, यार मोहम्मद,बैजनाथ निषाद, विनोद निषाद जसमता देवी, इंद्रावती, प्रेमा देवी, रेणु देवी, सोनी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें