नए आपराधिक कानून को लेकर जनपद के थानों में चलाया गया जागरुकता अभियान
रवि मौर्य
अयोध्या। नए आपराधिक कानून को लेकर जनपद के थानों में चलाया गया जागरुकता अभियान, सभी को दी गई नए कानून की जानकारी, कोतवाली नगर में आईजी प्रवीण कुमार ने लोगों को किया संबोधित, लोगों में बांटे गए पेंपलेट, महिलाओं ने भी नए आपराधिक कानून का किया स्वागत।
आईजी प्रवीण कुमार का बयान, दंड प्रक्रिया संहिता से भारतीय न्याय संहिता का सफर, दंड से न्याय का सफर, नए कानून से लोगों को मिलेगा लाभ, लोगो को नए कानून के बारे में दी जा रही है जानकारी,सभी हो जागरूक, महिला संबंधी समेत सभी अपराधों में कठोरता से कानून का करवाया जाएगा पालन।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन ऩय्यर द्वारा थाना इनायतनगर परिसर में कार्यशाला का आयोजन कर थाना क्षेत्र के आम जनमानस को न्याय केन्द्रित नये आपराधिक कानूनों के प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जागरुक किया गया व बताये कि तीन नये न्याय केन्द्रित आपराधिक कानूनो के लागू होने से न्याय सुगम होगा तथा नये कानून से अभियोग जल्दी निपटेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें