राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत मोटे अनाज के मिनी किट का हुआ वितरण

बलराम मौर्य

अयोध्या, मयाबाजार. उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय  खाद सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मिलेट (मोटे अनाज) के मिनी किट का वितरण मुख्य अतिथि उमेश प्रताप सिंह प्रमुख मया बाजार की अध्यक्षता में ज्वार बाजरा मूंग उड़द सावा, कोदो रागी के बीज का वितरण सैकड़ो किसानों में किया गया. 

कार्यक्रम में  जनपद से आए हुए अनिल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए0 , जनपद सलाहकार राजपाल यादव, डॉ उमाशंकर सहायक विकास अधिकारी कृषि, अनिल कुमार प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, एटीएम शिव शंकर सरोज, एटीएम रामशंकर सिंह एवं चंद्र प्रताप सिंह टी0ए0 खुशबू दुबे सहित सैकड़ो की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ