एक पेड़ लगाये माँ के नाम - अवनीश मिश्रा
विद्यालय में बृक्षारोपण के साथ शुरू किया गया वन महोत्सव
बलराम मौर्य
अयोध्या धाम वन महोत्सव 2024 के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ महा अभियान की तर्ज पर एक पेड़ माँ के नाम के अभियान की शुरुआत सरयू वृत्त अयोध्या के वन प्रभाग सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर डिगूर शि0क्षे0 दोस्तपुर सुल्तानपुर में जिला पंचायत सदस्य सुगीव प्रसाद व ग्राम प्रधान प्रदीप मौर्या व अध्यापक एवं बच्चों के साथ वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया l वन महोत्सव की थीम पर " दूषित नही करना है जल, वरना वर्बाद हो जायेगा कल " l इस अवसर पर विनय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय वनाधिकारी कादीपुर रेंज , वन दरोगा संतोष कुमार तिवारी ,वन दरोगा चंद्रभान सोनकर , वन दरोगा अवनीश मिश्रा के साथ राकेश कुमार चौहान, राम सुधार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ़ मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें