ग्यारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आये दर्जन भर प्रस्ताव

ग्यारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आये दर्जन भर प्रस्ताव पहला रजिस्ट्रेशन आज वैवाहिक तिथि घोषित ३० नवंबर को हल्दी चंदन, मेहंदी रस्म ०१दिसस्बर को विवाह व बिदाई मौर्य बन्धुत्व क्लब द्वारा आयोजित ग्यारहवां सामूहिक विवाह का प्रथम रजिस्ट्रेशन आज हुआ जिसमें  बबिता मौर्य पुत्री ओम प्रकाश मौर्य, निवासी गोहरी, फाफामऊ,प्रयागराज संग बृजेश कुमार मौर्य पुत्र  शिवशंकर मौर्य, निवासी सरसीडीह , पट्टी, प्रतापगढ़ के साथ का आज़ रजिस्ट्रेशन हुआ।इस अवसर पर दोनों पक्षों के वरिष्ठ परिवार जन मौजूद रहे।मौर्य बन्धुत्व क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीo राम अचल मौर्य व कोषाध्यक्ष ओ पी एन वर्मा जी ने समाज से अपील की कि जो लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के इच्छुक हो वह अपने जोड़ो का नामांकन करा लें। जिससे अभी से तैयारी पूरी की जा सके।

9104552536

टिप्पणियाँ