एक स्वस्थ व शिक्षित बालिका ही कल स्वस्थ व शिक्षित मां बनेंगी


  • .. कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन..
  • .. मां अपनी बिटिया का पालन-पोषण करेगी वैसे वैसे एक वृक्ष का भी पालन पोषण करेगी..
Anand Singh
मीरजापुर. शासन के मंशानुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश क्रम में महिला चिकित्सालय मीरजापुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा किया गया।  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर विनय आर्या, अध्यक्ष प्रधानाचार्य,(मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,) प्रभारी अधिक्षक मंडलीय अस्पताल, डाॅ वंदना मौर्या, विभागाध्यक्ष (आब्स एवं गायनो जिला महिला अस्पताल) द्वारा नन्ही बच्चियों के हाथों से केक काटवाया गया 45 बच्चियों को बधाई पत्र सहित बेबी कीट, एक बेबी बेड सहित मां को सेनेटरी नैपकिन वितरण के साथ  बच्ची जन्म पर बधाई दिया साथ ही सभी को एक एक वृक्ष वितरण कर यह संदेश दिया कि जैसे जैसे मां अपनी बिटिया का पालन-पोषण करेगी वैसे वैसे एक वृक्ष का भी पालन पोषण करेगी क्योंकि एक स्वस्थ व शिक्षित बालिका ही कल स्वस्थ व शिक्षित मां बनेंगी।  
कार्यक्रम की संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी  शक्ति त्रिपाठी द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम HEW के अन्तर्गत दिनांक 21 जून 2024 से 04 अक्टुबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के अन्तर्गत  मातृत्व लाभ योजना द्वितीय सप्ताह थीम पर प्रकाश डालते हुए सर्वप्रथम अपना परिचय देते हुए अवगत कराया गया कि उनका पद व दायित्व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी, जिला महिला संरक्षण अधिकारी आदि से भी जाना जाता है ।
भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना जिसमें 5000 रुपए कि धनराशि प्रथम प्रसव पर महिला को देने का प्रावधान है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला  योजना में अप्रैल  2024 बढ़ाई  गई है योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि एक महिला के एक या दो प्रसव होने तक ही इस योजना में छः किस्तों में 25000 रुपए बालिका की माता या बालिग बालिका के खाते में धनराशि  भेजा जाता है। इसकी आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है अब तक लगभग 25000 बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। 
वहीं मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत स्पॉन्सरशिप योजना जिसमें माता-पिता विहीन अनाथ बच्चा, भिक्षावृत्ति में संलिप्त श्रम विभाग से रेस्क्यु बच्चे, बाल श्रम से मुक्त बच्चे, गम्भीर रोग या लाईलाज बीमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों निराश्रित महिला के बच्चों आदि को आवेदन उपरांत पात्र होने पर 4000 रुपए प्रति माह कि धनराशि देने का प्रावधान है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना  सामान्य व निराश्रित महिला पेंशन , सामुहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में संचालित महिला वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली व दहेज उत्पीड़न सम्बंधित कानूनी केसों के सफलतापूर्वक निस्तारण की जानकारी दी गई।  
दहेज लेना व देना दोनों अपराध है!..
महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा दहेज प्रथा को समाप्त करने पर विशेष ध्यान देते हुए सभी को यह संदेश दिये कि दहेज लेना व देना दोनों अपराध है अतः जनपद मीरजापुर को दहेज उत्पीड़न मुक्त बनाने पर बल दिया कार्यक्रम दौरान सभी नर्स स्टाप सहित अभिभावकगण व चाइल्ड लाइन, व वन स्टाप सेंटर के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ