संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना किए

सपा अधिवक्तासभा ने केक खिलाकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना किए 

रवि मौर्य 

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आज सभी अधिवक्ता साथियों को केक खिलाकर व वृक्षारोपण करके व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की व राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दिया ।

इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पावन जन्मदिन पर हम सब मिलकर हर गाँव में 'PDAपेड़' लगाएंगे। 'PDA पेड़' के रूप में हम 'बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे। जाफरी ने कहा कि वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। 

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'PDA पेड' पौधारोपण के इस पर्यावरणिक-सामाजिक आंदोलन को हम गाँवों व शहरो मे शुरू करेंगे । समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में केक काट कर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कर व संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़कर मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्तागणों में वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर शुक्ला शावेज जाफरी गगन यादव सत्य प्रकाश सिंह शिवदयाल अनिल शर्मा गोविंद यादव विजय प्रताप यादव योगेंद्र प्रताप यादव योगी विजय कुमार यादव अवधेश सिंह रमन मणि यादव मनीष मिश्रा आलोक खरे अखंड प्रताप यादव फारुख मोहम्मद संतराम यादव दुर्गेश सोनी दिलीप विश्वकर्मा मीना चौरसिया गरिमा सिंह हंसिका मनदीप सिंह शशांक यादव अश्वनी कुमार आलोक खरे रामकरण यादव अहमद रिजवी रितेश कुमार भारतीय अशोक गुप्ता ओमप्रकाश शाह मोहम्मद अली अहमद सहज राम यादव शिवम तिवारी घनश्याम यादव रणवीर यादव अमरेश यादव कृष्ण कुमार यादव सौरभ शैलेंद्र आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ