ब्लाक अध्यक्ष हरेकृष्ण कुशवाहा एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य को सहमति से चुना गया
विशेष संवाददाता
देवरिया अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा तरकुलवा ब्लॉक का हुआ गठन अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद देवरिया के ब्लाक तरकुलवा के ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारणी द्वारा तथा ब्लाक के सभी स्वजातीय सम्मानित सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।ब्लाक अध्यक्ष हरेकृष्ण कुशवाहा।
को सह सहमति से चुना गया ब्लॉक उपाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य को सहमति से चुना गया वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुशवाहा को सभी ने हाथ उठाकर समिति से चुना गया इस बारिश के मौसम में सभी लोगों ने अपना बढ़ चढ़कर योगदान दिया सहमति से अखिल भारतीय कुशवाहा समाज का चुनाव हुआ ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष की सहासम्मती से चुना गया सारे लोगों ने अपना हाथ उठाकर सबको सहमति दी और आशा व्यक्त करते हैं पदाधिकारी अपने कार्यों को निर्वहन करें और पूरे ब्लॉक की गठन और हर समाज के लोगों के दायित्वों का विचार करते हुए आगे ले चले सभी ने कहा कि मैं हर घर हर समाज के स्वजाति बांधों को शिक्षा से चाहे किसी भी प्रकार का सहायता हो तत्पर देने के लिए तैयार हैं सभी लोग कहे जो सहभागिता होगी पूरे ब्लॉक कमेटी उनके ऊपर तत्पर सदैव खड़ा रहेगी अपने कार्यों को निर्वाचित करते हुए सभी ने किया कि सर्व समाज को आगे ले चलने के लिए अभी भी वक्त है और समाज को आगे ले चल जाए समाज में आज भी विघटन पड़ा हुआ है लेकिन सारे शिकवे शिकायत भूल कर समाज को पहाड़ी की ऊंचाइयों को ले जाने का कार्य किया जाएगा और सभी पदाधिकारी अपने दैत्यों को देखते हुए तत्पर हर ग्राम सभा के लोगों को ध्यान में रखते हुए चाहे किसी भी प्रकार का मदद हो मदद किया जाएगा चाहे वह थाने से हो राजनीतिक हो शिक्षा हो स्वस्थ हो शादी विवाह हो किसी भी प्रकार का मामला है उसको बैठकर विचार करके उसको उत्थान करके दिया जाएगा चाहे बच्चों को फर्स्ट जो आते हैं उनको भी ध्यान में रखते हुए पुरस्कृत किया जाएगा ताकि उनका मनोबल बढ़ता रहे समझ में अभी तक ऐसा काम ना हुआ लेकिन अच्छे कार्य करके जिला अध्यक्ष शंभू शरण कुशवाहा ने कहा कि मैं तत्पर सारे ब्लॉकों को ध्यान में रखते हुए और अश्व जाती बांधों को मैं मदद के लिए हरदम हर वक्त तैयार रहूंगा कभी भी कोई भी फोन करें या मैसेज दे क्या ब्लॉक के कमेटी द्वारा सारे लोगों को इकट्ठा करके मदद किया जाएगा वहीं पर अपनी बातों को विचार रखते हुए किस मोहन मौर्य जी वह सम्राट बौद्ध जी भी अपनी बातों को रखा सारे लोगों को सहमति हुई और लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत किया..!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें