विजयवर्गीय उपवन में 7500 पौधे रोपित किए

 

संजय
"एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत जल, जननी, जन्मभूमि का उपकार पौधारोपण कर करो इनसे प्यार के भाव रख अखिल भारतीय विजय वर्गीय महासभा द्वारा समाज परिवारों के साथ एम.आर. 10 व एच आर ग्रीन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे समाज बंधुओ ने समर्पण भाव के साथ ३५१  पौधे रोपित किये
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजिका राखी विजयवर्गीय ने बताया कि समाज की महिलाओं व पदाधिकारियों ने पंचतत्व पूजन एवं पौधे पूजन अर्चन के बाद  समर्पण व संकल्पित भाव से पौधे रोपित किये  जिसमें इंदौर समाज अध्यक्ष आभा विजयवर्गीय डा सुमन कोचर रजनी, कुसुम विजयवर्गीय  स्वाती विजयवर्गीय (कोटा )का अनीता, ज्योति विजयवर्गीय मधु विजयवर्गीय राजश्री विजयवर्गीय गोविंद विजयवर्गीय माला पहना कर स्वागत किया। पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश विजयवर्गीय सुरेश विजयवर्गीय, सचिन विजयवर्गीय, (पूर्व न्यायाधीश) एव अतिथियों ने  150 राम श्याम पूज्य  तुलसी पौधे सभी परिवार जनो को वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन राजेश विजयवर्गीय ने किया आभार संजय विजयवर्गीय ने किया। उसके बाद समाज के 500 महिला पुरुष एवं युवाओ ने  रेवती रेंज में विशाल पौधारोपण अभियान में विजयवर्गीय उपवन 7500 पौधे रोपित किए।
पौधे व भूमि पूजन राखी विजयवर्गीय, मालती विजयवर्गीय, आशी विजयवर्गीय, रेखा विजयवर्गीय, सोनल विजयवर्गीय, विवेक, मनीष नितिन राधेश्याम विजयवर्गीय ने किया व अपने उपवन के साथ साथ सभी ओर उत्साह एवं उत्सव के साथ पौधे रोपित किए।

टिप्पणियाँ