रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया


मिर्जापुर रोटरी क्लब  गौरव द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रोटेरियन सी.बी.जयसवाल के मिशन कंपाउंड स्थित अस्पताल, कृष्णा हॉस्पिटल में संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी गौरव के सदस्य व सदस्यों की स्पाउसेस व रोट्रेक्ट टीम के सदस्यों ने मिलकर 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर क्लब ब्लड डोनेशन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने स्वयं रक्त देकर ब्लड डोनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात बारी - बारी सभी क्लब सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया ।
मुख्य रूप से रो. सन्दीप जैन व उनकी पत्नी डॉ प्रिया जैन, प्रेसिडेंट शिवम अग्रवाल व उनकी पत्नी प्रियन्का अग्रवाल, शशि केशरी, क्लब सचिव आनंद सिंह, जसविंदर सिंह, अर्जुन मल्होत्रा, विकास जयसवाल, अम्बर जयसवाल, दीपक कुशवाहा, अखिलेश सिंह, दुर्गा चौधरी, रमन पहवा व रोट्रेक्ट टीम से रजत गुप्ता, विभांशु जयसवाल,अपूर्वा कसेरा, आदर्श कसेरा, प्रथम पहवा, सक्चम पहवा, विकास कुशवाहा, प्रेसिडेंट रितिका अग्रहरि, अभिषेक सिंह, पूजा, आदर्श, शक्ति, प्रांजल, रवि, रजत, सागर, सृष्टि, स्वीकृति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट शिवम अग्रवाल ने सभी क्लब के सदस्यों व रोट्रेक्ट टीम का हृदय से धन्यवाद दिया वह आभार व्यक्त किया इस पूण्य कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया, कार्यक्रम में विशेष सहयोग
डॉक्टर सी बी जयसवाल का व रोटेरियन अनिल अग्रवाल व रो. अखिलेश सिंह सचिव
रो.आनन्द सिंह का रहा।

टिप्पणियाँ