अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जे0ई0 रवि कुमार ने किया लालपुर माईनर का स्थलीय निरीक्षण

बलराम मौर्य 

महबूबगंज अयोध्या l पौसरा राजबाहा के अंतर्गत लालपुर माईनर में ग्रामीणों द्वारा टेल तक पानी न मिलने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता श्री रजनीश कुमार गौतम अयोध्या से शिकायत होने पर तत्काल कार्य वाही करते हुए जे0ई0 रवि कुमार जी को निर्देश दिया कि  तत्काल लालपुर माईनर स्थलीय निरीक्षण करे l जे0ई0 श्री रवि कुमार जी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुए माईनर हेड से लेकर 200 मीटर तक सभी खेत मालिको को मौखिक रूप में कहा कि कही भी माईनर को क्षति न पहुचाई जाय और न ही कही कटिंग की जाय l जे0ई0 श्री रवि कुमार जी ने ग्राम प्रधान लालपुर शेर अली से माईनर सफाई पर चर्चा की ताकि टेल तक पानी पहुँच सके l निरीक्षण में जे0ई0 श्री रवि कुमार जी के साथ मनीराम यादव, राम आशीष, ग्राम प्रधान  शेर अली, बलराम मौर्य, रामभेज मौर्य, हृदयराम यादव मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ