प्रकृति ही देगी हमारे जीवन में खुशहाली , इसे स्वच्छ रखने की जरूरत - डी0के0 सिंह
बलराम मौर्य
अयोध्या l पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सरयू वृत्त अयोध्या के जनपद सुल्तानपुर के पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी श्री डी0के0 सिंह जी ने स्थानीय पार्क में आज 20 जुलाई 2024 को स्थानीय जनसमुदाय के साथ वृक्षारोपण कार्य किया l वृक्षारोपण के उपरांत श्री सिंह ने कहा कि मेरा जुड़ाव प्रकृति के साथ हमेशा से रहा है l जब से मैं विभाग की सेवा में आया हूँ तब से और ज्यादा हो गया हर समय प्रकृति और पेड़ पौधों के सम्पर्क में रहने से विशेष रूप लगाव रहा है l मैंने प्रकृति और पेड़ पौधों से बहुत कुछ सीखा है l श्री सिंह ने कहा कि मै केवल विभागीय सेवा से मुक्त हुआ हूँ प्रकृति के उत्तरदायित्वों से कभी भी जीवन पर्यंत मुक्त नहीं हो पाऊँगा l उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को संदेश दिया की जब तक आप प्रकृति को सजाते सवारते रहेंगे तब तक प्रकृति आपको हरियाली और खुशहाली देती रहेगी l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें