कैंट पुलिस ने इनवर्टर बैटरी चोर को किया गिरफ्तार

रवि मौर्य

अयोध्या। एएसपी अरुण सिंह ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी का प्रेसवार्ता कर किया खुलासा । कैंट पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को मिली सफलता, इनवर्टर व बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कैंट पुलिस ने चुंगी चौराहे के पास से किया गिरफ्तार, चोर के निशानदेही पर छह इनवर्टर 8 बैटरी एक डीवीआर बॉक्स व चोरी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद, थाना कैंट के कौशलपुरी कॉलोनी में सैलून की दुकान से चोरी हुआ इनवर्टर और बैटरी भी किया बरामद, कोतवाली अयोध्या के सहनवा निर्माणाधीन मकान से चोरी हुआ दो इनवर्टर तीन बैटरी भी बरामद,  थाना रौनाही के पड़ाव शेखपर के जन सेवा केंद्र से चोरी हुआ इनवर्टर बैटरी व डीबीआर बॉक्स भी बरामद, पकड़ा गया शातिर चोर सूरज पासी अयोध्या समेत आस-पास के जिला में भी चोरी को अंजाम दे चुका है जो अयोध्या जनपद के थाना रौनाही के लखौरी गांव का रहने वाला है, इसके ऊपर दर्ज है चोरी के 20 मुकदमे, वन मैन आर्मी की तरह अकेले देता है चोरी को अंजाम।

टिप्पणियाँ