पशु चिकित्सालय अयोध्या में विद्युत व्यवस्था न होने से पशुओं का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज
रवि मौर्य
अयोध्या। पशु चिकित्सालय अयोध्या में विद्युत व्यवस्था न होने से पशुओं का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज। पशुओं के इलाज के लिए जहां एक तरफ प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार गौशालय चिकित्सालय में व्यवस्था वेटरनरी वैन एवं टोल फ्री नंबर जारी किए पशुओं में संचारी रोग के रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कर रही है वही अयोध्या जनपद के अयोध्या पशु चिकित्सालय में विद्युत न होने के चलते चिकित्सालय में फ्रिज तो है लेकिन विद्युत अभाव के चलते फ्रिज में किसी प्रकार की कोई दवाई स्टोर नहीं की जा सकती हैं। चिकित्सालय के चिकित्सक इस भीषण तपती गर्मी में चिकित्सालय में तपते नजर आते हैं यहां इलाज के लिए जो लोग अपने पशुओं को लाते हैं तो पता चलता है यहां वैक्सीन इंजेक्शन नहीं है उसके लिए उनको अन्य पशु चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ता है । यहां के चिकित्सक आरपी सिंह ने बताया कि यहां पर विगत 9 माह से मेरी तैनाती है तभी से यहां विद्युत व्यवस्था नहीं है पंख स्विच समरसेबल सब लगाए गए हैं जो केवल सोपीस ही हैं जिला के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई परंतु अभी तक निवारण नहीं हो पाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें