नगर निगम नाले की सील्ड उठाना भूल गई?
राष्ट्र की बात
लखनऊ. नगर निगम जोन 8 के अंतर्गत पावर हाउस चौराहे से लेकर किला चौराहे तक निकली मालवा व नली की सील्ड 3 से 4 दिन से पड़ी नगर निगम भूल गई उठाना.
जहां एक ओर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की जनता के लिए स्वच्छ क्षेत्र की उम्मीद करता है वही नगर निगम के उच्च अधिकारी आदेशों की अवेलना करते नजर आते हैं.
खबर लिखने तककोई कार्यवाही नहीं हुई देखना यह है कि उच्च अधिकारी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की आदेशों का पालन करते हैं कि नहीं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें