जरूरतमंद बेटियों के विवाह में नि शुल्क बर्तन व सामान दिया गया


विशेष संवाददाता

देवरीय ॐ साई सेवा समिति के सौजन्य से गरीब बेटियों के विवाह में नि शुल्क बर्तन व सामान दिया गया 


ओम साईं सेवा संस्थान समिति द्वारा लालू  कुशवाहा समाजसेवी जो गुजरात के हैं उनके द्वारा गरीब बेटियों के विवाह हेतु बहुत से सामान वह बर्तन निशुल्क वितरण किया गया दूर-दूर से आए महिला व ग्राम के लोगों ने इनको भारी सराहना कि आप ऐसे नेक काम हमेशा करते रहे जैसे मान जाए की समाजसेवी कहलन के हकदारी लल्लू  कुशवाहा हैं क्योंकि आज के तारीख में देखा जा रहा है कि बहुत बड़े-बड़े उद्योगपति लिख रहे हैं अपने नाम के आगे की फैलाने समाजसेवी हैं लेकिन जमीनी स्तर पर आज तक कोई भी समाज का काम नहीं किया उनके नेक इरादों के चलते आज उनकी योजना है आने वाले समय में सामूहिक विवाह करवाना और गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान दिया जाएगा इतने उत्तम विचार रखने वाले हमारे लालू भाई को चारों तरफ से गांव के लोगों ने बहुत ही दिल की गहराइयों से आशीर्वाद दिया और कहा आप निरंतर यूं ही आप हमेशा कार्यक्रम को करवा तन मन धन से हम लोग भी आपके सहयोग में खड़े रहेंगे बर्तन वह आने वाले समय में कंबल वितरण अन्य को प्रकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब व महिला किसी भी जाति धर्म के लोग हो उनको सहायता देना इनका असली रूप रेखा तैयार कर देखा जाएगा और कह रहे हैं कि हमको तात्पर्य काम करना है लालू भाई ओम साइन सेवा समिति के द्वारा हमेशा यह तत्पर काम करते रहेंगे

आज सिरसिया पट्टी हुसैन उर्फ बसंतपुर धोसी के लोगों को निहायत गरीबों और सहायक व्यक्ति को शादी हेतु बर्तन वितरण करके उनके दिलों से आशीर्वाद पाए और कहे मौका मिला तो मैं हमेशा नेक काम करने के लिए तैयार हूं

ॐ सेवा समिति के अध्यक्ष लालू भाई व रामसागर कुशवाहा विवेक कुशवाहा हरे कृष्णा कुशवाहा बलराम सिंह कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा और अन्य को कुशवाहा समाज के लोग ने खड़े होकर अपने द्वित्व को आत्मनिर्भर कर सेवा समिति की ओर से गरीब महिला और बेटियों का सम्मान पूर्वक सम्मान दिया गया

टिप्पणियाँ