नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला में कार्यरत क्लीनर निकाल चोर?

विशेष संवाददाता

लखनऊ

नगर निगम वाहनों के पार्ट्स की चोरी मामले में लिप्त क्लीनर के निलंबन के साथ कार्यदायी संस्था के ऊपर  नोटिस जारी कर की जा रही कार्यवाही  संस्था पर  एक लाख के जुर्माने की कार्यवाही कार्यदाई संस्था के ड्राइवर को भी निकाला गया।

नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार केंद्रीय कार्यशाला में तैनात क्लीनर द्वारा किये गए चोरी इत्यादि कार्यों में लिप्त पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपित ड्राइवर  को पद मुक्त करने साथ ही कार्यदायी संस्था प्रिया इंटरप्राइजेज को नोटिस जारी कर एक लाख रुपय का जुर्माना भी लगाया गया है।

नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला के गैराज नम्बर 07 में कार्यरत क्लीनर रिजवान ट्रैक्टर/एंटी स्मोक गन एवं वाहनों की मरम्मत इत्यादि का कार्य करता है।  उक्त क्लीनर द्वारा दोपहर 12:20 बजे कार्यदायी संस्था प्रिया इंटरप्राइजेज से आबद्ध टाटा-एस के चालक रंजीत के साथ केन्द्रीय कार्यशाला के मुख्य द्वार से स्वराज वाहन का नया सामान (ब्रेक डिस्क, ब्रेक प्लेट, डीजल फिल्टर आदि) चोरी कर केन्द्रीय कार्यशाला के बाहर निकाला जा रहा था। तभी मुख्य द्वार पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड द्वारा चेकिंग के दौरान इस कृत्य का खुलासा हो गया। चीफ इंजीनियर आर-आर मनोज प्रभात से जांच कराई और अपर नगर आयुक्त  पंकज श्रीवास्तव से परीक्षण कराया  रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही हो गई क्लीनर रिजवान को कार्यशाला से वाहनों की मरम्मत के  पार्ट्स की चोरी किये गये जाने जैसे गम्भीर प्रकरण में लिप्त होने पर उनके ऊपर निलंबन की कार्यवाही की गई।साथ ही चालक रंजीत जिस कार्यदायी संस्था "प्रिय इंटरप्राइजेज" से आबद्ध है उसको नोटिस जारी करने के साथ ही एक लाख के जुर्माने की कार्यवाही की गई है। ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया..!!

टिप्पणियाँ