EVM में गड़बड़ी नहीं हुई तो सरकार बदलेगी,बसपा चीफ मायावती का बड़ा दावा.
प्रमुख संवाददाता
श्रावस्ती लोकसभा चुनाव के बीच श्रावस्ती लोकसभा के कटरा स्थिति पर्यटन मैदान में आज बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने मंडल स्तरीय प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इस जनसभा में उमड़ी विशाल भीड से सभी प्रत्याशियों के लिए मायावती ने वोट मांगे और भाजपा पर जमकर जुबानी हमला किया।
श्रावस्ती लोकसभा में एक मण्डल स्तरीय जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती हमने सर्व समाज को टिकट बंटवारे में भागीदारी दी है. देश और कई राज्यों में पहले कांग्रेस की सत्ता रही है लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से इन्हें केंद्र की सत्ता से बाहर होना पड़ा है. मायावती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में BJP और उनके सहयोगी दल सत्ता में काबिज हो गए लेकिन जातिवादी पूंजीवादी सांप्रदायिक व द्वेष पूर्ण नीतियों से और इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर होने की वजह से लगता है कि बीजेपी भी आसानी से सत्ता में वापस आने वाली नहीं है. मायावती ने कहा कि यदि आम लोगों की चर्चा के अनुसार EVM में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी.
वहीं इस बार उनकी कोई जुमलेबाजी नाटक बाजी और गारंटी नहीं चल पाएगी. सरकार ने अच्छे दिन और प्रलोभन दिखाकर जो सरकार बनाई वह सिर्फ पूंजी पतियों को लाभ दिलाने के लिए बनाई है इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर मायावती ने किया बड़ा हमला करते हुए कहा देश में सिर्फ एक ऐसी पार्टी बीएसपी है जिस पर इलेक्टॉरल बॉन्ड का लेकर कोई भी आरोप नहीं है.
वहीं दूसरी पार्टियों ने धन्ना सेठों और पूंजीपतियों से बड़ा पैसा लिया है. मायावती ने कहा कि हमारे जन्मदिन पर और थोड़ा बहुत चंदा इकट्ठा किया जाता है उसी से संगठन चलता है हम पूंजी पत्तियों से पैसा नहीं लेते.
- बीजेपी ने ज्यादातर मुस्लिम समुदाय का शोषण किया है..
- धर्म और हिंदुत्व के आड़ में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें