यूको बैंक के नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारम्भ


रामभक्तों की सुविधा के लिए दी गईं कुर्सियां और एटीम की सुविधा

रवि मौर्य

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या क्षेत्र में यूको बैंक के विभिन्न योजनाओं का हुआ ऑर्गेनाइजेशन। रामनगरी अयोध्या में यूको बैंक द्वारा श्रद्धालुओं को बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबंध, यात्री विश्राम गृह में किया गया है। वह अयोध्या स्थित नवनिर्मित यूको बैंक की शाखा का भी उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या में एटीएम बैंक का शुभारंभ व अयोध्या नगर कलेक्ट्रेट में भी यूको बैंक की शाखा का  उद्घाटन किया गया है। विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व सीईओ अश्विनी कुमार, अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे  विशिष्ट अतिथि  रहे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

 इस दौरान यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया यूको बैंक के प्रबंध निदेशक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार का बयान यात्रियों की सुविधा के लिए राम लाल के क्षेत्र में यूको बैंक के द्वारा आज दो नवनिर्मित व राम मंदिर परिसर के पास बने एक एटीएम का उद्घाटन किया गया। वही यात्रियो की बैठने के यात्री विश्राम गृह में 300 चेयर  की बैठने के लिए व्यवस्था की गई। इस दौरान अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे, नीरज सचान ,विक्रांत त्यागी,मनोज सिंह, अशोक दुबे सहित तमाम बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ