रिक्शे पर चली है कमिश्नर..!


मेरठ. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोकेसी में बेहद सादगी और पारंपरिक तरीके से मेरठ मंडल की जिम्मेदारी को निभाने वाली ईमानदार मेहनती कमिश्नर सेल्वा कुमारी  रिक्शे से सफ़र करने में भी कोई गुरेज़ नही बल्कि अपनी ख़ुशी का इज़हार करती है..

क्यों कि तंग गलियों में भी कमिश्नर साहिबा जायज़ा लेने जाती है और ऐसे में कोई यक़ीन भी नही कर सकता है.. कि उनके दरवाज़े पर रिक्शे से आने वाली महिला कोई और नही बल्कि सीनियर आईएएस अफ़सर है जिनके पति भी यूपी कार्डर में आईएएस अफ़सर है...

टिप्पणियाँ