जल निगम कोमा में है , सीवर समस्या का समाधान स्वयं ढूँढिये
लखनऊ. लाखो-करोड़ो का टेंडर फिर भी जनता परेशान जोन -2 के अंतर्गत नवयुग रेडिएंस स्कूल के निकट हनुमंत मेडिकल स्टोर के सामने लगभग 2 माह से गंदा सीवर मुख्य मार्ग पर बह रहा है! स्थानीय लोगो और पार्षद द्वारा शिकायत करने के बाद भी ज़िम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है!
राजेन्द्र नगर पार्षद राजू दीक्षित ने बताया कि क्षेत्र में नई गहरी सीवर लाइन तो पड़ गयी!
पर ज़िम्मेदार सीवर लाइन को कनेक्ट करना भूल गए ! जिसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगो के साथ सड़क से गुजरने वाले हर खास-ओ-आम को भुगतना पड़ रहा है!
सुबह-शाम पानी सप्लाई आने के बाद सीवर का गंदा पानी देर रात तक बहता रहता है! दोपहर में इस सीवर को देखने के बाद ऐसा लगता है यहाँ कोई समस्या नही ! वही सुबह स्नान-ध्यान कार्य से निवर्त होकर आफिस-दफ्तर जाने वाले लोगो से लेकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चो और गृहणियों को गंदे बहते हुए सीवर के पानी के ऊपर से गुजरना पड़ता है! आखिर स्मार्ट सिटी का सपना देखने वाले जल निगम के ज़िम्मेदार कोमा से कब बाहर आएंगे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें