भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी को संबोधित सौंपा 25 सूत्रीय ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा किसानों मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी महोदय को संबोधित 25 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौंप कर समस्या समाधान करने की मांग की गई तथा चेतावनी भी दी गई कि यदि 5 जून तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष किसान महापंचायत की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद के अधिकारी मतलब से अधिक चुनाव के नाम पर व्यस्त हो गए और किसानों मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने करना बंद कर दिए जिसके कारण जनपद का किसान व मजदूर काफी परेशान है.
भाकियू जिलाधिकारी अयोध्या को 25 समस्याओं का ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग करता है तथा समस्या समाधान न होने की दशा में 6 जून 2024 को अधिशासी अभियंता नलकूप के कार्यालय के समक्ष परिसर में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है, राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जब तक किसानो की एक- एक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान महापंचायत चलती रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, प्रदेश महासचिव अभय राज ब्रह्मचारी, देवी प्रसाद वर्मा, भागीरथी वर्मा शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें