आचार संहिता के बीच बेटियों में बांटी मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट
रवि मौर्य
अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के बीच मसौधा के राणी सती मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बेटियों को बांटी गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने लगाया आरोप सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। मंगलवार को श्याम देवी मानव सेवा संस्थान और अवध खेल प्रशिक्षण संगठन की ओर से यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के समापन के मौके प्रधानमंत्री मोदी के चित्र वाली गोल गले की टी शर्ट का भी वितरण किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को आमंत्रित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें