दबंगो द्वारा किया जा रहा जमीन पर कब्जा?
न्यायालय का अवहेलना करते हुए पुलिस के बल पर दबंगो द्वारा किया जा रहा जमीन पर कब्जा
भूपनरायन मौर्य
प्रयागराज। कोराव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के राजस्व गांव हटवारा में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को राजेश्वर प्रसाद मौर्य द्वारा बताया गया कि हमारे ही गांव के दबंग व सरहंग व्यक्ति भूपनारायण मौर्य, रामानुज मौर्य, विजय शंकर मौर्य, विजय बहादुर मौर्य, रमाशंकर मौर्य, शिव लखन मौर्य, आदि लोगों द्वारा रकबा नंबर 270 में पुलिस के बल पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं।
जिस बात को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। लेकिन बिना किसी आदेश का पूरे एक बीघा जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि शासन द्वारा उनको 11 विश्वास जमीन पर मकान बनाने का परमिशन मिला है।
बाकी 8 विश्वा जमीन पर रामेश्वर मौर्य सहित कई ग्रामीण मिलकर एक मड़हा का निर्माण किए लेकिन सरहंग लोगों द्वारा पुलिस के बल पर मड़हा को उजाड़ दिए मड़हा उजड़ते समय वहां नहर के पुल पर चार लड़कों के साथ विनोद कुमार मौर्य बैठकर हवा ले रहे थे।
पुल पर बैठे देख पुलिस ने इन लोगों को दौड़ा दौड़ा कर लाठियो से पिटा और वह लोग पूरा एक बीघा जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
इस कब्जे के दौरान सम्राट अशोक वेलफेयर सोसाइटी मझगवा का गेट भी तोड़ रहे हैं। वहां मौकाए वारदात पर उपस्थित राजेश्वर प्रसाद मौर्य, संजय कुमार मौर्य, शिवराम मौर्य, रामबहोर मौर्य, कमलेश मौर्य, राधे श्याम मौर्या, राम सहाय मौर्य, राम गोविंद मौर्य, सुरजीत मौर्य, निर्मला मौर्या, कंचन मौर्या, सहित 50सो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें