ब्लाक प्रमुख के घर पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तारी
रवि मौर्य
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़यी का पुरवा निवासी ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह रुदौली को जान से मारने की नियत से कई फायर करने तथा गाली गलौज देते हुये वाहन संख्या UP42AU7200 (इनोवा) UP42AA9827 (डिजायर) को क्षतिग्रस्त करने वाले वांछित अभियुक्त विनीत सिंह उर्फ सिम्पल सिंह निवासी अब्बूसराय थाना कैण्ट को चौबीस घंटा के अंदर बिजली पासी किला अण्डरपास के निकट अबुसराय से एक अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से संजय मौर्य प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी चौकी सहादतगंज,उ0नि0 राहुल कुमार यादव,कां0 संदीप यादव भुमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें