कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी

रवि मौर्य

अयोध्या । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद तथा महासचिव मनोज कुमार गौतम ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद तथा महासचिव मनोज कुमार गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र उसका न्याय पत्र है हम पांच न्याय और 25 गारंटीयों से इस देश की बदहाल तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे।

नेताओं ने कहा भाजपा की उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने देश और प्रदेश के सामाजिक ,राजनीतिक ,आर्थिक तथा संवैधानिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है किसानों को आमदनी से ,युवाओं को रोजगार से महिलाओं को सुरक्षा के भाव से और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समृद्ध से वंचित कर दिया गया है।

कुछ मुट्ठी भर लोगों को बेपनाह दौलत दी गई और देश के वंचित वर्ग को अन्याय और अत्याचार के दलदल में धकेल दिया गया है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है कि भाजपा के इस अन्याय को खत्म कर हम इंडिया गठबंधन के न्याय का राज स्थापित करेंगे हमारे न्याय की बुनियाद का मूल मंत्र होगा वर्क ,वेल्थ और वेलफेयर अर्थात नौकरी धन संसाधन और जनकल्याण।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र को न्याय पत्र  नाम दिया गया है क्योंकि यह न्याय ( पांच न्याय या न्याय के पांच स्तंभ) और 25 गारंटी के विषय के आसपास घूमता है। इसमें प्रशिक्षुता का अधिकार शामिल है जिसके तहत 25 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या स्नातक के लिए निश्चित रूप से नौकरी की व्यवस्था करना,एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाना ,सरकारी पदों पर 30 लाख रिक्तियां भरना, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाने के लिए संवैधानिक संशोधन,राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10% आरक्षण लागू करना और सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को ख़त्म करना आदि योजनाएं कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से सम्मिलित की गई हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,प्रवीण श्रीवास्तव ,अशोक राय, फ्लावर नकवी, जनार्दन मिश्रा ,धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ