जुमले से आए थे गारंटी से चले जाएंगे- शिवांशु तिवारी
रवि मौर्य
अयोध्या। वर्तमान सरकार ने छात्रों नौजवानों को ठगने का काम किया है, आज उत्तर प्रदेश का युवा जाग चुका है। अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है उक्त बातें पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी ने कही उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार बनेगी तो पक्की नौकरी मिलेगी फैजाबाद लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ऐसे नेता है जो सर्वमान्य नेता है जो सभी जाति धर्म और वर्गों के नेता हैं अयोध्या के सभी जाति वर्ग के लोगों ने उन्हें अपना नेता स्वीकार लिया है। भाजपा सांसदों के संविधान बदलने के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का हम सभी समाजवादी लोग सम्मान करते हैं और आस्था रखते हैं। छात्र सभा प्रदेश के सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में साइकिल निशान जीतने का अपील कर रहा है भारी संख्या में छात्र सपा से जुड़ रहा है जनता वर्तमान सरकार के हथकंडे जान चुकी है यह जुमले से आए थे गारंटी से चले जाएंगे यह गारंटी अयोध्या की देश व प्रदेश की जनता देने जा रही है। समाजवादी लोग संपन्नता, प्रसन्नता की बात करते हैं जिस प्रकार श्री राम ने निषाद राज को गले लगाया, शबरी के झूठे बेर खाया सभी को अपनाया था। राम हमारे आदर्श हैं हम उनके आदर्शों से चलने का काम करेंगे सपा पूरे प्रदेश में छात्रों की आवाज उठाती है, अयोध्या के विकास पर उन्होंने बताया की अयोध्या का विकास अखिलेश यादव की सरकार में जो प्रारंभ किया गया था वही पूर्ण किया जा रहा है, अयोध्या में बढ़ती भीड़ के कारण छात्रों को असुविधा हो रही है अयोध्या में दो-दो महाविद्यालय साकेत महाविद्यालय व परमहंस महाविद्यालय समेत कई इंटर कॉलेज व बड़े स्कूल है भीड़ से जाम की समस्या के चलते छात्रों को अभिभावकों को आने-जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं अगले महीने महाविद्यालय की परीक्षाएं होंगी गर्मी बढ़ रही है ऐसे में हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि छात्रों को स्कूल महाविद्यालय जाने में कोई असुविधा न हो ऐस ऐसी कोई व्यवस्था की जानी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें