पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत दर्जनों को लल्लू सिंह ने पार्टी का झंडा देकर भाजपा की सदस्यता दिलाई

रवि मौर्य

अयोध्या। भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर समाजवादी पार्टी पूरा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हृदय राम यादव और कोरी समाज के जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अयोध्या के सांसद और लोकसभा प्रत्यासी लल्लू सिंह ने पार्टी का झंडा देकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। रामकुमार चौधरी ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी जी की सरकार गरीबों पिछड़ा और दलितों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का गरीबो को बहुत लाभ मिल रहा है। इस बार हम सभी मिलकर भाजपा को जिताने का कार्य करेंगे और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। हृदय राम यादव ने बताया कि हम भाजपा के प्रत्याशी को मजबूती के साथ जिताने का काम करेंगे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में हृदय राम वर्मा निखिल यादव नितिन पांडे गोलू प्रिंस यादव आकाश गगन पांडे उत्कर्ष श्रीवास्तव मयंक यादव रॉकी भाई आसम खान शिवांश अभिषेक यादव शामिल रहे।

टिप्पणियाँ