पुलिस के संरक्षण में अवैध कब्जा?

आचार संहिता की आड़ में गरीब की पैतृक भूमि पर दबंग कर रहे पुलिस के संरक्षण में अवैध कब्जा पीड़ित ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री के यहाँ न्याय की गुहार लगाते हुए गई तो मंत्री जी ने एसीपी दुबग्गा को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित की समस्या की जांच करके कार्यवाही करें जिसका संज्ञान लेकर एसीपी दुबग्गा ने काकोरी पुलिस को लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया लेकिन काकोरी पुलिस ने पीड़ित पर ही दबाव बनाते हुए सुलहसमझौता करा दिया सुलह होने के बाद दबंगो के हौसले इतने बढ़ गए कि 2 अप्रैल की रात में फिर से मकान की दीवार गिराते हुए अवैध कब्जा कर लिया
पीड़ित ने फिर काकोरी पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से कार्यवाही की बात कहते हुए कहा कि इन दबंगो को काकोरी पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
पीड़ित की पैतृक भूमि का नजरी नक्शा लेखपाल द्वारा बनाकर दिया है और स्पस्ट तौर पर लिखा है कि भूमि  पैतृक है और निर्माण पीड़ित द्वारा कराया गया है। अगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही होती है तो कल मुख्यमंत्री आवास पर जाकर आत्मदाह कर करूंगी (पीड़ित का फोन नम्बर 9621898720) जिसकी समस्त जिम्मेदारी काकोरी पुलिस की होगी।

टिप्पणियाँ