डोर टू डोर जनसंपर्क कर महिलाओं से वोट की अपील : सरोज यादव
रवि मौर्य
अयोध्या । समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने रुदौली विधानसभा के ग्राम नियोती, गोरियामऊ, जमुनियामऊ, करीमपुर, मेहनौरा, आदि गांव में फैजाबाद लोकसभा 54 प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए डोर टु डोर जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद एवं साइकिल चुनाव निशान पर वोट की अपील की ।
लोगों ने आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि हम सब महिलाएं पूरी तरह से बीजेपी सरकार से त्रस्त है, परेशान है, उनका कहना है इस सरकार ने हमसे हमारा घर,रोजी-रोटी, बच्चों की शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा सब छीन लिया महंगाई चरम पर है घर चलाना मुश्किल हो रहा है साल हो गए युवाओं को नौकरियां नहीं दी, किसानों से वादा किया था जब सरकार आएगी आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाएंगे, रसोई महंगी हो गई है, महिलाओं के अस्मत लूटे जा रहे हैं, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए इसलिए इस बार इंडिया गठबंधन को जिताकर सरकार बनाएंगे। हम सब अवधेश प्रसाद को चुने ताकि सांसद बनेंगे जिससे हम लोगों का काम हो सके।
परंपरागत वोट जो बीजेपी को मिला करता था वो खुलकर के विरोध कर रहे हैं,लोकसभा के सभी पंचायत क्षेत्रों में, वो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पंचायत करके फैसला ले रहे हैं।
इस दौरान राजकला, शिव कुमारी, भानुमति, उर्मिला, कंचन, संजना, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें