अयोध्या से निकली गई 84 कोसी परिक्रमार्थियो की टोली
रवि मौर्य
अयोध्या।धूमधाम से बस्ती के मखौड़ा धाम रवाना हुई चौरासी कोस परिक्रमार्थियो की टोली, कल मखौड़ा धाम से शुरू होगी 84 कोस की परिक्रमा,अयोध्या जनपद समेंत पांच जिलो के सीमा से होकर गुजरेगी 84 कोस की परिक्रमा, 21 दिन में 84 कोस की परिक्रमा रामभक्त करेंगे पूरी, 265 किलोमीटर की होगी 84 कोस की परिक्रमा, हजारों राम भक्तों ने कारसेवक पुरम से 84 कोस परिक्रमा के लिए हुए रवाना, गोंडा बस्ती अंबेडकर नगर सुल्तानपुर बाराबंकी होते हुए वापस आएगी अयोध्या, 84 कोसी परिक्रमा का समापन होगा राम मंदिर की परिक्रमा के साथ, कारसेवक पुरम से हनुमान मंडल दल के द्वारा 84 कोस की परिक्रमा का होता है आयोजन, इस बार राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने का दिख रहा है संतों में उत्साह,धूमधाम से गाजे बाजे पर नाचते झूमते साधू संत।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें